आरपीएससीः- प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के प्रवेश-पत्र अपलोड

अजमेर, 11 नवंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अजमेर, जयपुर व जोधपुर जिला मुख्यालयों पर इस परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर से 17 नवंबर 2022 तक किया जाएगा।
आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने कहा कि अभ्यर्थी यथाशीघ्र अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेवें। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड कर सकते है । एसएसओ आईडी के सिटीजन ऐप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर भी प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।

श्री अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि द्वारा केंद्र में प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करते हुए केंद्र पर मास्क लगाकर उपस्थित होवें।

error: Content is protected !!