आज दिनांक 11 नवम्बर 2022 – दिगंबर जैन आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज कि आचार्य पदार्पण दिवस पर भारतीय जैन मिलन अजमेर की महिला इकाई के द्वारा स्टीकरस् का क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन पाटनी से विमोचन करा कर जैन धर्मावलंबियों के वाहनों पर स्टीकर लगाएं एवं संकल्प लिया कि आज से हम इंडिया नहीं भारत कहेंगे तथा इसका प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करेंगे।
इस अवसर पर अजमेर की अध्यक्षा श्रीतमा जैन, मंत्री कल्पेश जैन, श्रीमती शारदा, श्रीमती कल्पना, श्रीमती रूबी जैन, श्रीमती मंजुला जैन, श्रीमती मंजू जैन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रही।
(प्रकाष जैन पाटनी)
अध्यक्ष
मो. 98293 32777