केकड़ी 11 नवंबर (पवन राठी)जिला अस्पताल परिसर से विभिन्न स्थानों से नल की टोंटियां व अन्य सामान चुराने वाला चोर आखिर कार अस्पताल के गॉर्ड के हत्थे चढ़ गया जिसे अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पी एम ओ डॉ गणपत राज पुरी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो सहित अन्य स्थानों में लगी कीमती नल की टोंटियों सहित वाल्व व अन्य सामान चोरी हो रहा था।
विगत रात्री पीडिया वार्ड में तैनात गॉर्ड अनिल बैरवा ने उक्त चोर को धर दबोचा जिसे अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस द्वारा सी सी टी वी खंगाले जाने पर उक्त चोर फुटेज में साफ नजर आया है।पुलिस उक्त चोर से गहन पूंछताछ कर रही है।