*राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोद में आयोजित 66 वी जिला स्तरीय छात्र छात्रा 14 आयु वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए कई रोमांचक मुकाबले*
केकड़ी 14 नवंबर(पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम निमोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 66वी जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र/छात्रा वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि छात्र वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबला नॉवेल अकेडमी इंद्रपुरा बनाम नागोला के मध्य खेला गया जिसमें नॉवेल acadamy इंद्रपुरा ने 3-0 के सेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई । वही दूसरा मुकाबला अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ बनाम डबरेला के मध्य खेला गया जिसमें फतेहगढ ने 3-0 के सेट से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनो टीमो के मध्य फाइनल मुकाबला 16 नवम्बर को खेला जाएगा।
प्रतियोगिता संयोजक पृथ्वीराज सिंह गौड़ ने बताया कि आज के सेमीफाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा विभाग अजमेर भंवर नरेंद्र सिंह शक्तावत रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आशीर्वाद प्रदान किया। प्रतियोगिता के तकनीकी सलाहकार कैलाश चन्द्र गोड़ एवं शारीरिक शिक्षक गणेश लाल पारीक ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफ बन्धन द्वारा अभिनंदन किया। मंगलवार को बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और 16 नवंबर को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में गिरधर सिंह राठौड़,ओम प्रकाश जैन, श्याम सुंदर सेन, प्रकाश चंद आचार्य,सरदार सिंह,रामधन कुमावत, बजरंग लाल खाती, फूल चंद खाती, रोडू लाल, लोकेश चौहान,नंदलाल कुमावत, महावीर बसेर,अजय पारीक आदि ने सहयोग किया।