कांग्रेस जनों ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई नेहरू जयंती

केकड़ी 15 नवम्बर(पवन राठी)
शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यालय में प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साहू ने की शहर कांग्रेश अध्यक्ष निर्मल चौधरी एडवोकेट व जिला महामंत्री रतन पंवार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश को दूरदर्शी नेतृत्व देते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए तथा इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा पुण्य तिथि के कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष छोटू लाल कुमावत ,मूलचंद महावर, धन्नालाल डसानिया, सांवर लाल गुर्जर ,रमाकांत दाधीच ,सज्जन बोयत , धनेश जैन ,रामेश्वर लाल गढ़वाल ,अतुल दाधीच, विजेंद्र पाराशर, नंद किशोर साहू ,राजेश मेघवंशी, सत्यनारायण जाट, शरीफ मोहम्मद अंसारी, सुरेश अजमेरा, नवल किशोर पारीक ,शंभू सिंह चौहान सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!