गैर दिव्यांग भी होगें दिव्यांगजन के प्रति संवेदनशील
अजमेर 15 नवम्बर 2022 राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास, अजमेर द्वारा दिव्यांग बच्चो के प्रति लोगो को सवेंदनशील बनाने और उन्हें दिव्यांगताओ की अनुभूति करवाने के उद्देश्य से अजमेर जिले के राजकीय विद्यालयों में चैलेंजिंग चैलेंजेज गतिविधि का आगाज़ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था मुख्यालय से चाचियावास सरपंच श्रीमती संजू गुर्जर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, चाचियावास की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बीना पंवार , समाजसेवी श्री जसराज गुर्जर, संस्था सचिव व् मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक आदि ने चैलेंजिंग चैलेंजेज वाहन एवं गतिविधि टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुये संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक ने बताया की संस्था द्वारा सम्मिलित शिक्षा को लेकर कार्य किया जाता है और सम्मिलित शिक्षा को बढ़ावा देने और दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संस्था नियमित रूप से समुदाय को जागरूक करने और संवेदनशील बनाने हेतु इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करती है। इस कार्यक्रम के तहत संस्था द्वारा संचालित सागर कॉलेज के विशेष शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों और संस्था कार्यकर्ताओ की टीम द्वारा राजकीय विद्यालयों के बच्चो के साथ चैलेजिंग चैलेजेेज गतिविधियाँ जैसे एक हाथ से शर्ट पहनना, आँखों पर पट्टी बांधकर चीजों की पहचान करना, पैर से नाम लिखना, आईने में देखकर रास्ता पार करना आदि कई प्रकार की गतिविधियां करवाई गई जिससे बच्चांे को ये महसूस हो पाये कि जिन लोगो में इस प्रकार की दिव्यांगतांे होती है उन्हें किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता होगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए संस्था अति. निदेशक तरुण शर्मा ने बताया की संस्था द्वारा हर वर्ष लगभग 100 विद्यालयों में इस प्रकार की गतिविधियां करवाई जाती है। इस वर्ष के प्रथम सत्र में 55 विद्यालयों में ये गतिविधियां करवाई जाएगी जिसका मुख्य उद्देश्य अन्य बच्चो और स्टाफ को दिव्यांगता के प्रति जागरूक एवं संवदेनशील करके दिव्यांग बच्चांे का नामांकन और ठहराव बढ़ाना है। कार्यक्रम में भगवान सहाय शर्मा, पद्मा चौहान, भंवर सिंह गौड़, पुखराज माली, राजकुमार सुनारीवाली, कल्पना चौहान, वीना कश्यप, देवाराम, विपुल कंवरिया, लक्ष्मणसिंह चौहान, विक्रांत बोयत, शाकीर, राहुल प्रजापति आदि का सहयोग रहा।