आरपीएससीः-प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022

सामान्य ज्ञान तथा हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित

अजमेर, 15 नवंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का प्रारंभ मंगलवार से हुआ। प्रथम दिन सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन तथा हिन्दी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान की परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 47.04 तथा हिन्दी विषय में 49.42 प्रतिशत रहा।

आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया प्रातः 9 से 10.30 बजे तक आयोजित सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा के लिए पंजीकृत 52636 अभ्यर्थियों में से 24759 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित हिन्दी विषय की परीक्षा में पंजीकृत 31117 अभ्यर्थियों में से 15377 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 16 नवंबर 2022 को आयोग द्वारा प्रातः 9 से 12 बजे तक अंग्रेजी तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक सामान्य व्याकरण विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!