आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ पहुंचे अजमेर, कांग्रेसियों से किया जनसंवाद

अजमेर शहर में नियमित पेयजल सप्लाई पर लिया फीडबैक

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से अजमेर शहर में नियमित पेयजल सप्लाई के लिए फीडबैक लिया।

राठौड आज एक दिवसीय प्रवास के दौरान आज अजमेर पहुंचे और जनसुनवाई की! जनसुनवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने राठौड़ को बताया कि बीसलपुर में पानी होने के बावजूद अजमेर शहर में 48 से 72 घंटे में नियमित पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है ! इस पर राठौड़ ने जन स्वास्थ्य अधिकारी अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर फीडबैक लिया !

अधिकारियों ने बताया कि अजमेर शहर में लगभग 280 जोन में नियमित पेयजल सप्लाई 48 से 72 घंटे में की जा रही है एवं तकनीकी समस्या के कारण किसी जोन में पेयजल सप्लाई नहीं होती है तो उस जोन में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल सप्लाई की जाती है।

आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से अजमेर शहर में 48 से 72 घंटे के मध्य नियमित पेयजल सप्लाई करने की पुख्ता व्यवस्था करने हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से दीर्घकालीन एवं लघु कालीन योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली एवं फीडबैक लिया। राठौड़ ने कहा कि विभाग को पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए नई व्यवस्था लागू करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार अधिशासी अभियंता संपत लाल जीनगर उत्सव माथुर कन्हैयालाल जांगिड़ कनिष्ठ अभियंता हेमलता भोजवानी लक्ष्मी योगी धर्मवीर राव आदि उपस्थित थे।

राठौड़ ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता जनप्रतिनिधि राजस्थान सरकार पर अनर्गल एवं तथ्यहीन आरोप लगाकर बदनाम कर रहे हैं ! उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है तथा कांग्रेसी अशोक गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान सरकार के बजट भाषण 2022- 23 की घोषणाओं एवं विधानसभा चुनाव 2018 के में जारी चुनावी घोषणा पत्र का अक्षरत पालन होने से भारतीय जनता पार्टी बौखला रही है एवं पेयजल के नाम से राजनीतिक नौटंकी कर रही है। निगम अध्यक्ष राठौड़ की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कर्मचारी नेता छात्र नेता एवं आमजन पहुंचे।

जनसुनवाई में पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी पूर्व विधायक कयूम खान राजेश टंडन प्रदुमन सिंह अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल विजय नागोरा अजय तेन्गौर अजमेर देहात कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष जय शंकर चौधरी सरपंच मानसिंह रावत एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अब्दुल फरहान कार्तिक शर्मा पार्षद हेमंत जोथा हितेशवरी देवी रवि पाराशर सोहन सिंह रावत सुरेंद्र रावत हाजी मुराद अली दामोदर शर्मा गणेश चौहान धीरज जादम एजाज अहमद धर्मवीर गुर्जर सम्शुद्दीन एडवोकेट सम्राट विवेक पाराशर नोरत गुर्जर सर्वेश पारीक आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!