एबीवीपी विधि महाविद्यालय इकाई द्वारा ज्ञापन दिया गया

राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर मे एबीवीपी प्रांत एसएफएस सह संयोजक और इअध्यक्ष दिनेश चौधरी के नेतृत्व मे पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।
इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी और एबीवीपी छात्र नेता राजेंद्र कालस ने बताया कि आज एबीवीपी विधि महाविद्यालय इकाई द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें मूट कोर्ट में शीघ्र प्रोजेक्टर लगाने, महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई और मरम्मत करवाने, विधि स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को शीघ्र फीस रसीद उपलब्ध कराई जाए जिससे ऑनलाइन छात्रवृत्ति फॉर्म की अंतिम तिथि निकलने से पहले फॉर्म भर देवे और लाइब्रेरी कार्ड प्राप्त कर सकें, पीटीआई की नियुक्ति पार्किंग स्टैंड का निर्माण किया जाए, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट लाइब्रेरी, खेल मैदान का निर्माण व खेल सुविधाएं उपलब्ध कराकर खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाए, साथ ही शीघ्र फ्रेशर पार्टी सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। मांगे नही माने जाने पर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा।
एबीवीपी छात्र संघ संयुक्त सचिव आशीष पारीक के नंबर गलत लिखे गए थे इसका पूर्व में विरोध किए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही ना करने पर प्लेट को उतारकर अंदर रखवाया और उसमें संशोधन करवाया। साथ ही छात्र संघ कार्यालय में एनएसयूआई का प्रचार करते हुए पोस्टर लगा था उसे एबीवीपी अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर ने पोस्टर हटवाया। लॉ कॉलेज प्रशासन द्वारा एनएसयूआई के पोस्टर नहीं हटाने पर एबीवीपी छात्र नेताओं ने हटाया पोस्टर और महाविद्यालय पर सरकार के दबाव में काम करने का लगाया आरोप। राजस्थान सरकार के दबाव में आकर पूर्व में एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी का नामांकन खारिज किया था।
इस अवसर पर छात्र संघ संयुक्त सचिव आशीष पारीक, इकाई उपाध्यक्ष रामदेव प्रजापत, उपाध्यक्ष प्रत्याशी मोहन महासचिव प्रत्याशी जयेश चौरसिया, भूपेंद्र सिंह राठौड़, विक्रम सिंह, अब्दुल खान, दीपक टेलर, राहुल मीणा, रामचंद्र सैनी, मनोज सिंह, चतुर्भुज, दिनेश चौधरी, अजय, श्रेय दाधीच, मिताली सोनी, रानू यादव, प्रेरणा, पूजा गुर्जर, उर्मिला सैनी, सुल्ताना बानो, भावना, श्वेता, चंचल, सहित कई विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!