मंजीत सिंह राज्य स्तर पर विजेता रहे

केकड़ी 19 नवम्बर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी के छात्र मंजीत सिंह का 17 वर्षीय छात्र वर्ग हॉकी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर रहे विजेता।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट, केकड़ी के छात्र मंजीत सिंह पुत्र किशोर सिंह 66 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अजमेर जिले की 17 वर्षीय छात्र वर्ग हॉकी टीम में चयन हुआ । अजमेर जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम ने 66 वी राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभागीयो ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लावा जिला टोंक में आयोजित हुई जिसमे अजमेर जिले की टीम विजेता रही। टीम में विद्यालय के मजीत सिंह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम में रहे मंजीत सिंह का विद्यालय में लोटने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अब्दुल लतीफ, अनिता सैनी, सुमित्रा पारीक, कमलेश कुमार, बसेर, ललिता मामा, हेमंत कीर, सतीश यादव, अरविंद चौहान, सत्यनारायण सोनी, अरविंद कुमार अग्रवाल, स्नेहल पारीक, आंचल चौहान, गुलाबचंद वर्मा, आशा मीणा, सुधा जोशी, रुबीना बानो, हरी शंकर जाट, महावीर कुमावत, दयाराम झरोटिया, गिरवर सिंह कविया, रवि कुमार बोयत, तबस्सुम बानो, राधा बियानी सहित सभी सभी ने विद्यालय का नाम रोशन करने पर बधाइयां दी।

error: Content is protected !!