केकड़ी 19 नवम्बर(पवन राठी)। लायंस क्लब केकडी एवम डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर बृजेश गुप्ता द्वारा आयोजित शिविर में 71 मरीजों की कोटा में शुक्रवार को ऑपरेशन हुए, जिनका आज आगमन केकड़ी में हुआ । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग, सचिव पुरुषोत्तम गर्ग , उपाध्यक्ष राकेश कुमार जैन , कोषाध्यक्ष विनय पांड्या व सुख लाल बलाई ने सभी मरीजों को फल फ्रूट वितरण किए । व लेंस प्रत्यारोपण हुए मरिजों को परिजनों को सुपुर्द किया । शेष रहे 66 चयनित ऑपरेशन योग्य मरीजों को आज दोनों बसों में बिठाकर कोटा के लिए रवाना किया । जिनके ऑपरेशन रविवार को होंगे तथा सोमवार को यह सभी मरीज केकड़ी ऑपरेशन करा कर के पहुंचेंगे ।
