केकड़ी 20 नवम्बर(पवन राठी)
जिला परिवहन कार्यालय केकड़ी द्वारा वृंदा होटल के सामने आज *विश्व स्मरण दिवस* के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सड़क दुर्घटना में मारे लोगों को याद में मोमबत्ती जलाई तथा पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके परिवार के सदस्यों पर दुर्घटना में परिवार के सदस्य को खोने के बाद जो आप बीती उसको सुना। कार्यक्रम के दौरान परिवहन निरीक्षक श्री अनिल कायथ ने उपस्थित नागरिकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि भारत में प्रतिदिन लगभग 450 लोग सड़क सुरक्षा में लापरवाही के कारण दुर्घटना का शिकार होकर अपना जीवन खो देते हैं हर मिनट हर 4 मिनट में एक व्यक्ति अपना जीवन रोड एक्सीडेंट में खो देता है इसलिए हमें सड़क पर चलते समय सावधानी का उपयोग करते हुए। सड़क पर दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति है गति पर नियंत्रण रखकर हम लगभग 60% घटनाओं को रोक सकते हैं कार्यक्रम के दौरान कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर राजेंद्र कुमार माली, सहायक कर्मचारी भंवरलाल नायक, संविदा कर्मचारी घनश्याम आचार्य, रामेश्वर प्रसाद, रामधनजाट महावीर प्रसाद आदि मौजूद रहे।
