भाजपा नेता एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि कुछ दिवस पूर्व अजमेर कलेक्टर अंशदीप को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बजरंग गढ़ चौराहे पर स्थित विजय स्मारक व मौजूद टैंक की दुर्दशा के बारे में अवगत कराया था। ज्ञापन में बताया था कि अजमेर में अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री मंत्री , देश ही नही अपितु विदेश के भी मंत्री का सरकारी विश्राम स्थल सर्किट हॉउस का रास्ते मे मौजूद है यहाँ पर रहने वाले संदिग्ध लोग कोई भी बागलादेशी या आतंकवाद संगठन के जुड़ा व्यक्ति यहाँ भिखारी के भेष में रह सकता है और बड़ी कोई भी घटना कारित कर सकता है ।
उसी के परिणामस्वरूप आज पर्यटन विभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर आगमन के दौरान अपने कार्यक्रम तय किया व मौके पर मौजूद राजीव भारद्वाज बगरु ने मंत्री को तमाम अव्यवस्था के बारे में अवगत कराया, राज्यमंत्री ने तुरन्त कलेक्टर को फोन पर जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यवाही के निर्देश दिया व विश्वास दिलाया जल्द सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा।
इस दौरान अनुज माथुर, पंकज सोनी, रमेश चौहान, सद्दाम हुसैन, साहिल अनवर, जितेंद्र परिहार मौजूद थे।
राजीव भारद्वाज बगरु
भाजपा नेता अजमेर।
9928577734