भारत जोड़ो यात्रा हेतु ब्लॉक कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

केकड़ी 21 नवंबर (पवन राठी)
भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर सोमवार को दोपहर 3:00 बजे कांग्रेस कार्यालय पर केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई शहर कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल चौधरी एडवोकेट ने बताया कि केकडी में 23 तारीख बुधवार को भारत जोड़ो तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा और इसकी तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई रैली दोपहर 12.15 बजे कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर अजमेरी गेट घंटाघर गणेश प्याऊ खिड़की गेट पाल टॉकीज कचहरी रोड होते हुए वापस कांग्रेस कार्यालय आकर संपन्न होगी इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन कमलेश साहू जिला कांग्रेस महासचिव रतन पवार एवं सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचंद न्याति सेवादल ब्लॉक के अध्यक्ष मूलचंद महावर शहर सेवादल अध्यक्ष चेतन रेगर ने भी यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने विचार रखे इस मीटिंग में संपत देवी जारोटियां , रमाकांत दाधीच, भागचंद मूंदड़ा, नोरतमल तेली, मोहम्मद सईद नकवी, छोटू लाल कुमावत, शिवराज गुर्जर, इंसाफ अली सोर घर, सज्जन बोयत , रोहित चौहान धनेश जैन, दशरथ सिंह राठौड़ कैलाश सैनी, कृष्ण गोपाल सेन, जगदीश तेजी, मोहम्मद यूसुफ ज्ञाता जैन, कुंदन देवतवाल, शंकर साहू, विजेंद्र पाराशर एडवोकेट योगेश जारोटियां ,ज्ञाता जैन सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!