सामाजिक सहभागिता आभार समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

ब्यावर । स्थानीय माहेश्वरी भवन, श्रद्धानंद बाजार में सामाजिक सहभागिता आभार समारोह का आयोजन किया गया । क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के मंत्री सुनील झवर ने बताया कि समारोह प्रदेश अध्यक्ष विजय शंकर मूंदड़ा के मुख्य आतिथ्य मे किया गया । मूंदड़ा ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कोई विजन होना चाहिए, श्रेष्ठ वो होता है जो दूसरों को श्रेष्ठ बनाता है, समाज में कार्य करते वक्त हमेशा सोच सकारात्मक होनी चाहिए, सबकी सहभागिता से कार्य संपन्न होता है । समाज में कोई छोटा बड़ा नहीं होता है, सहयोग दिया नहीं जाता सहयोग लिया जाता है, हर व्यक्ति में अपने अपने हिसाब से कार्य करने की क्षमता होती है। ब्यावर माहेश्वरी बंधुओ से मैने जीवन में आगे बढ़ने की कार्य शैली को सिखा है । समारोह का विधिवत शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि विजय शंकर मूंदड़ा, प्रदेश अध्यक्ष मध्य राजस्थान प्रदेशिक माहेश्वरी सभा, विशिष्ट अतिथि शिवचरण ईनानी, जिलाध्यक्ष अजमेर जिला माहेश्वरी सभा संस्था, ताराचंद माहेश्वरी, जिला महामंत्री अजमेर जिला माहेश्वरी सभा संस्था व प्रदेश कोषाध्यक्ष गुमानमल झवर, पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी, जिला उपाध्यक्ष संदीप मूंदड़ा, जिला संगठन मंत्री रमेश भराडिया, पंचायत बोर्ड अध्यक्ष विष्णु गोपाल हेड़ा, मंत्री दिलीपकुमार जाजू , ब्यावर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष जुगल किशोर मणियार , मंत्री सुनील झवर,सेवा सदन, पुष्कर उपाध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ आदि अतिथियों ने विश्वकल्याण करने वाले माहेश्वरी समाज के आराध्य भगवान शिव प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर, माल्यार्पण किया। सर्वप्रथम सभी मंचासीन अतिथियों का ओपरना पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत उद्बोधन ब्यावर के क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष जुगल किशोर मनियार ने किया । उन्होंने पधारे हुए सभी सम्मानीय अतिथियों का तहे दिल से स्वागत, अभिनंदन करते हुए सभी समाज बंधुओं एवं पदाधिकारियों का सेवा कार्य में सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया और कहा समाज के उद्योगपतियों, बड़े व्यवसायो को समाज के बेरोजगार बंधुओ को रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए । तत्पश्चात क्षेत्र सभा मंत्री सुनील झवर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें 3 वर्ष में किए गए सेवा कार्य का विस्तार से विवेचन किया । ब्यावर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा माहेश्वरी बंधुओ, मानवता के लिए निरंतर सेवा कार्यों, जनहितार्थ कार्य, नेत्र व सामान्य चिकित्सा शिविर, गौ वंश सेवा, निशक्त व असहाय विधवा बहनों को आर्थिक सहायता, दवाई सहायता, जरूरतमंदों को शिक्षा सहयोग के कार्यों को नियमित समन्वित कर रही है। जिसकी उपस्थित सभा में सभी सदस्यों ने बहुत तारीफ की एवं किए गए सेवा कार्यों की सराहना की । कोषाध्यक्ष विजय झवर द्वारा अर्थव्यवस्था की जानकारी विस्तार से सदन को दी, फिर नेत्र चिकित्सा शिवर में सेवा कार्य में सहयोग बने बंधुओं का ओपर्ना पहनाकर, अभिनंदन पत्र भेट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इसी तरह 5 नवंबर 2022 को आयोजित रक्तदान शिविर में जिन लोगों ने रक्त दान किया, उन रक्तदाताओं को ओपरना पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । गोवंश सेवा प्रकल्प में सेवा सार्थी बने बंधु अमरचंद मूंदड़ा, राजेंद्र काबरा, विजय झवर का ओपरना पहना कर एवं अभिनंदन पत्र देकर स्वागत व अभिनंदन किया। समारोह का विशेष आकर्षण ब्यावर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष जुगल किशोर मनिहार के नेतृत्व में किए गए सेवा कार्यों के लिए मंत्री सुनील झवर के साथ पूरी कार्यकारणी ने एक यादगार फोटो कलेक्शन फ्रेम अध्यक्ष को भेट की। समारोह के अंत में मंत्री सुनील झवर ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। समारोह का सुव्यवस्थित सफल संचालन राजेन्द्र काबरा ने किया । सामूहिक राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ, समारोह में अमृतकौर हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी टी.सी गंगरानी, हरिविलास झवर, अमरचंद मूंदड़ा, नंदकिशोर जेथल्या, हरीश मूंदड़ा, लादूराम सोमानी, सत्यनारायण झवर, सत्यनारायण हेड़ा, एल.एन.बल्दुआ, रमेश चितलांग्या, सूर्यप्रकाश झवर, लालचंद हेड़ा, दीपककुमार झवर, गिरिराज झवर, सुनील ईनाणी, कमल झवर, मुकेश मूंदड़ा, गोविंद धूत, मनोज जथलिया, अशोक सारड़ा, अंकित चितलांग्या, रोहित झवर, शुभम मनिहार, सुभाष मुर्खिया, कमल किशोर काकाणी आदि के साथ क्षेत्रीय माहेश्वरी कार्यकारणी, मण्डल सदस्यगण, पंचायत बोर्ड सेवा संगठन कार्यकारणी वह समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!