*रेल कौशल विकास योजना में युवाओं को तकनीकी ज्ञान हेतु निशुल्क प्रशिक्षण*

*अब तक 400 से अधिक युवाओं ने पाया प्रशिक्षण*
*दिसंबर में 220 युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण*

रेल कौशल विकास योजना के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रशिक्षण केन्द्रों में युवाओं को तकनीकी ज्ञान हेतु निशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेल कौशल विकास योजना में तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम से 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिकल एवं मशीनिस्ट ट्रेडो में उत्तर पश्चिम रेलवे की अजमेर, जोधपुर ऐंव बीकानेर कार्यशाला में दिया जा रहा है। इन कार्यशालाओं में अब तक कुल 409 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। जिनमे अजमेर लोको कार्यशाला में 49, अजमेर कैरेज कार्यशाला में 85, जोधपुर कार्यशाला में 189 एवं बीकानेर कार्यालय में 86 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दिसंबर माह में प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण बैच में उत्तर पश्चिम रेलवे की इन कार्यशालाओं में प्रशिक्षण हेतु 220 सीटें निर्धारित की गई है। अजमेर कार्यशाला में दिनांक 7.12.2022 से 27.12.2022 तक रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा जिसमें वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिष्ट ट्रेड के 110 चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस हेतु कुल 1867 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इच्छुक प्रशिक्षणार्थी अधिक जानकारी तथा आवेदन के लिए रेल कौशल विकास योजना वेबसाइट पर अथवा प्रशिक्षण केन्द्रों पर संपर्क कर सकते हैं।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!