सीए प्रकोष्ठ व फेडरेशन ने इमेल व पत्र किया प्रेषित
अजमेर नगर निगम द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण योजना के तहत अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने प्रदेश के स्वायतशासन मंत्री को उपरोक्त शुल्क की की जा रही वसूली पर पुनर्विचार की मांग कर पत्र व इमेल प्रेषित किया। पत्र में व्यापारियों की भावनाओं से अवगत करवाते हुए इस शुल्क को वापस लिए जाने पर विचार करने की मांग करते हुए बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में व्यापारी वर्ग महंगाई व व्यापार में मंदी के कारण आर्थिक रूप से काफी आहत है और वह यूजर चार्ज के अतिरिक्त खर्चे को वहन करने की स्थिति में नहीं है। प्रशासन का कार्य जनता के हित में कार्य करना होता है जिसके फलस्वरूप जनता के टैक्स से वसूले गई धनराशि को उन्हीं के विकास पर खर्च करने की जिम्मेदारी होती है परंतु वर्तमान में यूजर चार्ज के नाम पर की जा रही अतिरिक्त वसूली से व्यापारी वर्ग सकते में आ गया है। पत्र में उल्लेख किया कि अजमेर का नगर निगम जनता से लगातार विभिन्न प्रकार के टैक्स वसूली करता रहा है उसके उपरांत भी जनता की मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति प्रशासन की उदासीनता के कारण पूरी नहीं हो पा रही है |
दोनो नेताओं ने पत्र में स्वायत्तशासन मंत्री से अपील की है कि आमजन लगातार अजमेर निगम को विभिन्न टैक्स के माध्यम से राजस्व देते हैं जिसकी एवज में सफाई व्यवस्था की संपूर्ण ज़िम्मेदारी स्थानीय नगर निगम की है तो इसके लिए एक और टैक्स देने का भार न्यायहित मे व्यापारियों पर ना थोपा जाए और तुरंत प्रभाव से इस व्यवस्था को विलोपित किया जाए जिससे व्यापारियों व आमजन में कांग्रेस सरकार के प्रति निष्ठा और मजबूत होगी जिसका भरपूर लाभ कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनावों में मिलेगा। यहां उल्लेखनीय है कि दोनों नेता अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता भी हैं और महासंघ के बैनर पर उक्त शुल्क्त हटाए जाने पर जिलाधीश अंशदीप को भी ज्ञापन के माध्यम से मांग कर चुके हैं।
सीए विकास अग्रवाल,
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678