केकड़ी 26 नवम्बर,(पवन राठी)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में केपीएल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्व संसदीय सचिव एवं केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने फीता काटकर मैच का शुभारम्भ किया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करते है, तथा जिस प्रकार मानव जीवन में अपने समृद्धि और प्रगति के लिए व्यवसाय और व्यापार जरूरी है उसी तरह खेल की भूमिका भी अति महत्वपूर्ण है उक्त कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव ने राजस्थान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्य सरकार की भ्रष्टाचारी और दमनकारी नीतियों का विरोध कर राजस्थान सरकार के खिलाफ युवाओं और बेरोजगारों उद्बोधन करते हुए सभी आयोजकों का बहुत- बहुत आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका केकड़ी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी,पार्षद मनोज कुमावत पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष राजवीर हावा,पूर्व पार्षद धनराज माली किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, पूर्व सरपंच सूंपा जितेंद्र मेवाड़ा सहित कहीं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
