आज दिनांक 29 नम्बर को भाजपा नेता राजीव भारद्वाज बगरु के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज अजमेर के बस स्टैंड की बदहाली की ओर ध्यान आकर्षित कर जल्द दुरस्त की रखी मांग।
भाजपा नेता एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि जिस प्रकार पिछले वर्षों मोदी जी ने अजमेर को स्मार्ट सिटी में चुनकर अजमेर के विकास हेतु करोड़ो का बजट भेज निर्माण कराए जा रहे है। उसी के परे हट अजमेर का बस स्टैंड वही पुरानी बदहाली अवस्था है , व अपने को स्मार्ट बनाये जाने की उम्मीद लगाए बैठा है, बस स्टैंड स्मार्ट तो दूर मूलभूत सुख सुविधा भी नही दे पा रहा है, अजमेर पर्यटन स्थल होने के बाद अजमेर के केंद्रीय बस स्टैंड पर तो यात्रियों के लिए न तो पीने के पानी की कोई व्यवस्था है , ना ही सुलभ शौचालय की कोई व्यवस्था , महिलाओं हेतु बने सुलभ शौचालय के गेट टूटे पड़े है, पूर्व में निर्मित सुलभ शौचालय बिल्कुल जर्जर अवस्था है फिर भी पार्किंग संचालक द्वारा अपना आसरा बना रखा है एवं जर्जर अवस्था, व बिल्डिंग में आ रही दरारे किसी हादसे को न्यौता दे रहे है, अजमेर का केंद्रीय बस स्टैंड में ना कोई सफाई की व्यवस्था है न ही चौपहिया वाहन के पार्किंग की कोई व्यवस्था, खुले में खाद्य सामग्री बेरोकटोक बेची जा रही है। जबकि जिले के कलेक्टर से लेकर तमाम प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के ऑफिस चंद कदमो पर मौजूद है , रोज जिम्मेदार अधिकारियों को आना जाना ऐसी रोड़ से लगा रहता है परंतु किसी की कान पर जु नही रेंग रही।
बगरु ने ज्ञापन में मांग की अजमेर के केंद्रीय बस स्टैंड की हालत जल्द से जल्द दुरस्त की जाए व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
राजीव भारद्वाज बगरु
भाजपा नेता
9928577734