केकड़ी 29 नवंबर (पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज राजस्थान सरकार की बजट में कई गई घोषणा के अनुरूप महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत एवं शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ किया गया। मिड डे मील प्रभारी शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी नामांकित विद्यार्थियों को सप्ताह में दो बार यानी हर मंगलवार व शुक्रवार को गरमा गरम दूध वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार का लक्ष्य है कि स्वस्थ और शिक्षित हो हमारा भविष्य इसी सोच और विश्वास के साथ माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए मिल्क पाउडर के पैकेट विद्यालय में उपलब्ध करवाए गए हैं। राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है कि प्रदेश के हर विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ किया गया।
इस योजना से विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के नामांकन व उपस्थिति में वृद्धि होगी साथ ही ड्रॉपआउट को रोकने एवं पोषण स्तर में वृद्धि आवश्यक मैक्रो व माइक्रो न्यूट्रियनट उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी।
संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत, शिक्षक बजरंग लाल खाती ,शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ,शीतल सोलंकी, विमला बेरवा , प्रभा पंचोली ,कमला नाथ,शांति गुर्जर,एसएमसी अध्यक्ष देवराज गुर्जर एवं वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी रामजस गुर्जर मौजूद रहे।