बाल वाटिका कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू

केकड़ी 1दिसम्बर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी में बाल वाटिका कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पायलट केकड़ी में बाल वाटिका कक्षाओं के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया के लिए कमलेश कुमार बसेर आशा मीणा, गुलाब चंद वर्मा, गिरवर सिंह एवं दयाराम झरोटिया को प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यालय प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया की दिनांक 2 दिसंबर से 15 दिसंबर तक नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी प्रत्येक वर्ग की 25 सीटो के प्रवेश आवेदन पत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिए जायेगे, 16 दिसंबर को प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी 21 दिसंबर को प्राप्त आवेदन पत्रों की लॉटरी विद्यालय के सभा भवन में अभिभावकों के समक्ष निकाली जाएगी 22 दिसंबर को लॉटरी से चयनित विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगी 23 दिसंबर से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी और 6 जनवरी से शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा।

error: Content is protected !!