केकड़ी 2 दिसंबर (पवन राठी)केकड़ी न्यायालय परिसर में पार्किंग की विकराल समस्या से निजात पाने के लिए बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज शुक्रवार को निसिद्द क्षेत्र में खड़े वाहनों को पार्किंग क्षेत्र में भेजने की मुहिम शुरू की गई जिस पर माहौल गरमाया और स्थिति कुछ तनाव पूर्ण होने लगी इस पर बार अध्यक्ष ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए तत्त्काल बार की आपातकालीन साधारण सभा की बैठक आहूत की जिसमे सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अधिवक्ताओ एवम न्यायिक कर्मचारियों सहित अन्य आगंतुकों के दो पहिया एवम चार पहिया वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क किये जायें इसमें केवल विकलांगो वृद्ध जनो एवम असहायों को ही छूट रहेगी।
साधारण सभा द्वारा पारित इस प्रस्ताव को तत्त्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।बैठक में ही पार्किंग ठेकेदार नारायण लाल को तलब किया जाकर बार अध्यक्ष द्वारा आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए।
इसके साथ ही रेवेन्यू अप्पीलेट कोर्ट 2022-23 के बजट में खुलवाने के लिए भी क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन देने का निर्णय भी बैठक में लिया जाकर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।साधारण सभा मे
बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ -उपाध्यक्ष रामावतार मीणा -विशाल राजपुरोहित -विजयेंद्र पाराशर -सुनील जैन -गजेंद्र पाराशर -नवल किशोर पारीक- हेमंत जैन -चेतन धाबाई -परवेज नकवी- राजेन्द्र अग्रवाल- मगन लाल लोधा -शिव प्रताप सिंह गजराज सिंह -पवन राठी -भारती पोपटानी- रेहान नकवी -सहित अनेको अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
