अजमेर 02 दिसम्बर 2022 – अखिल भारतीय कोली समाज की राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला विंग द्रौपदी कोली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के प्रथम बार अजमेर पधारने पर कोली समाज के महिलाओं द्वारा अजमेर रेलवे स्टेशन पर उन्हें 51 किलो फूलों की माला, साफा व शॉल पहनाकर ढोल धमाके के साथ भव्य स्वागत किया कर बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर उन्होंने कोली समाज की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मुझे महिला विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर मेरे कंधों पर कोली समाज की महिलाओं की क्षण आर्थिक व सामाजिक के उत्थान लिए जो कार्य सौंपा है उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करती हूं व मैं उन्हें पूरा विश्वास दिलाती हूं की दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को तन मन धन से पूर्ण करूंगी तथा पूरा प्रयास करूंगी कि हमारे समाज में जो शिक्षा का स्तर पिछड़ा उसे दूर करने का प्रयास करूंगी। शिक्षा के लिए महिलाओं में जागृति पैदा करूंगी तथा मैं यह प्रयास करूंगी कि समाज में महिलाओं में फैली अंधविश्वास, रूढ़िवादी व समाज में फैली कुरीतियां दूर हो। आज महिला हर क्षेत्र में अग्रणी साबित हो रही है कई क्षेत्रों में तो पुरुषों को भी पीछे रख दिया है जब मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष कोली समाज महिला विंग की कोली समाज की जिम्मेदारी दी गई थी तब मैं गुजरात चुनाव में व्यस्त थी क्योंकि मैं कांग्रेस की भी कार्यकर्ता हूं वहां मुझे प्रदेश सेवादल महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष का पद प्राप्त है। समय-समय पर कांग्रेस पार्टी मुझे कार्य सोंपती है मैं उसे भी पूरा करती हूं वहां अभी चुनाव संपन्न हुए हैं। मुझे राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में भी जाना है वहां मुझे प्रदेश से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए मैं कल रवाना होंगी। यात्रा संपन्न होने के पश्चात मैं कोली समाज की महिलाओं के लिए देश व प्रदेश स्तर पर महिला संगठनों से मिलूंगी तथा पूरी कोशिश करूंगी कि हमारी वीरांगना झलकारी बाई के आदर्शों पद चिन्ह को अपना सकूं क्योंकि वह मेरी प्रेरणा स्त्रोत है।
स्वागत करने वालों में उर्मिला तोषनीवाल, धीरज बुंदेल, लाजवंती लताडाबरा, पुष्पा टेलर, सरोज गहलोत, पूर्णिमा बुंदेल, गायत्री, जयश्री, हेमलता, श्रीमती कांता, श्रीमती ममता, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, हरीश कुमार, विश्वजीत, त्रिलोक व राजू इत्यादि मौजूद रहे।
(द्रोपदी कोली)
मो. 9351329069