अजमेर | पंचतत्व विशेषज्ञ गौरव पुरी ने आज अपने अनंत विज्ञान पंचतत्व चिकित्सा केंद्र की अजमेर में औपचारिक शुरुआत हॉलिस्टिक होम्योपैथी क्लिनिक सर्कुलर अजमेर के पास पर की।
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि पंचतत्व चिकित्सा महाभारत कालीन समय की चिकित्सा पद्धति है जो इस समय में लुप्त हो चुकी है। यह चिकित्सा पूर्ण रूप से प्राकृतिक है जिसमें किसी भी तरह की कोई दवा या थेरेपी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। चिकित्सक गौरव पुरी ने बताया कि हमारा शरीर पंचतत्व से निर्मित है अतः शरीर में कोई भी रोग पंचतत्वों के कम या ज्यादा होने के कारण ही आ सकता है इन पंचतत्वों का अनुपात सामान्य करके किसी भी औषधि के बिना सिर्फ पंचतत्व चिकित्सा द्वारा पूर्ण इलाज संभव है। चाहे कोई भी बीमारी हो क्योंकि इस चिकित्सा में रोग का नहीं रोगी का उपचार किया जाता है। शिविर के आयोजक पार्षद नरेंद्र तुनवाल के सौजन्य से दिनांक 16,17,18 दिसंबर 2022 को हॉलिस्टिक होम्योपैथिक क्लिनिक अजमेर पर प्रातः 10 से 3 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कैंप में असुविधा से बचने हेतु मोबाइल नंबर 8769202511 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
