सिंधी भाषा में निर्मित चलचित्र वरदान-2 का प्रदर्षन 9 से

हरीश गिदवानी
स्वतंत्रता के 75वें अमृत उत्सव पर मातृशक्ति से प्रेरित होकर मातृ शक्ति पर आधारित एक अत्यंत संवेदनशील चलचित्र का निर्माण किया गया है। फिल्म के निर्देशक नरेश उधानी, तकनीकी निर्देशक मुकेश रुपेला हैं। चलचित्र का निर्माण दिव्या उधानी द्वारा करवाया गया है, सह निर्माता मोहन के सोनी, सहयोगी निर्माता अजीत खैरपुरी, भानु हरवानी, रितु भाटिया, कार्यकारी निर्माता महेश मेघानी, किशोर छाबड़िया, दीपा वाधवानी हैं। चलचित्र में संगीत संदीप थदानी एवं मुकेश रुपेला द्वारा विषय वस्तु के अनुसार दिया गया है। कहानी के बोल एवं पटकथा नरेश उधानी द्वारा लिखी गई है। चलचित्र में दर्शकों को मंत्रमुग्ध एवं दिलों में छाप छोड़ने के लिए संवाद कुमार घनशानी द्वारा लिखे गए हैं। सिंधी समाज के जाने-माने कलाकारों भरत बलानी, तराना भाटिया, सुमन चेलानी, मोहन सोनी, हरीश डागिया कुमार मंशानी, अनिता शिवनानी, कंचन निहलानी, रोशन गोपलानी, रितु गिदवानी। श्रीमती अनीता शिवनानी अजमेर जिले से ही संबंध रखती हैं जिन्होंने पूर्व में कई मंचों पर अपना योगदान दिया है।

चलचित्र के प्रायोजक सेवा ही कर्म जन सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश गिदवानी (पेन वाले) एवं स्थानीय प्रबंधन एवं संचालन की बागडोर समिति के समस्त अनुभवी कार्यकारिणी सेवाधारी सदस्यों जगदीश अभीचंदानी, हरि चंदनानी, रमेश टिलवानी, किशोर वरियानी, मोहन चेलानी, दीपक साधवानी, लालचंद टहिलयानी, चंद्र बालानी, राजकुमार हरीरामानी, हरिराम कोडवानी, मोहन प्रियानी, नरेश भुटानी, नरेंद्र टेवानी, नरेश हेमनानी, कमलेश बालवानी, रमेश लालवानी, रश्मि छबलानी, पूजा तोलवानी, भारती गुरनानी, पार्वती इसरानी, पूजा जयसिंघानी, विपिन जयसिंघानी, प्रकाश जेठरा, एमटी वाधवानी, तीर्थ विजारिया, प्रेम केवलरामानी, भरत छबलानी, राजेंद्र जयसिंघानी, अजीत मूलानी, घनश्याम टहिलयानी, जय किशन लखियानी, हरिकिशन टेकचंदानी, जयप्रकाश मेघानी, दिलीप भूरानी, लाल नाथानी, नानक गजवानी, कमल लालवानी, मनोज झालानी, मुकेश अहूजा, अनिल आसवानी, ज्योति ककवानी, राजकुमार, भगवानदास, विशनदास हरजानी, गौरव मीरवाणी, सुंदर मटाई, विजय कुमार हंसराजानी, राजा सोनी इत्यादि को सौंपी गई है।

चलचित्र अजमेर के विशेषकर सिंधी निवासियों को 9 दिसंबर से 22 दिसंबर तक मृदंग सिनेमा हॉल में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दिखाया जाता रहेगा। समापन समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे ही रहेगा।
इस दौरान लगभग 500 दर्शक प्रतिदिन उपरोक्त चलचित्र देखने आना अपेक्षित है। समिति द्वारा कुल 7000 पास शहर के विभिन्न इलाकों में बांटे जा रहे हैं। चलचित्र के पास (टिकट) इस निशुल्क वितरण किए जा रहे हैं सिनेमा हॉल के अंदर जलपान व्यवस्था निशुल्क रहेगी तथा वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी निशुल्क ही रहेगी।
चलचित्र का विमोचन अजमेर शहर के जाने-माने संत महात्माओं एवं बुद्धिजीवियों के कर कमलों एवं आशीर्वाद से अजमेर शहर के जाने-माने सिनेमाघर मृदंग सिनेमा, श्रीनगर रोड, अजमेर में दिनांक 9 दिसंबर 2022 को सुबह 10 बजे किया जाना निर्धारित है।

error: Content is protected !!