अजमेर! 6/12/2022 ! मंगलवार ! युथ कांग्रेस ने बाबा साहब डाँक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर पुष्पाजंली अर्पित की ! युथ कांग्रेस के प्रवक्ता ने सोना धनवानी ने बताया कि अंबेडकर चौराहा पर बाबा साहब डाँक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि बनाई गई ! व बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाये गये , जब तक सूरज चाँद रहेगा बाबा साहब तेरा नाम रहेगा ! इस अवसर पर यूथ कांग्रेस प्रवक्ता सोना धनवानी ,सचिव लक्ष्मी सिरोहा,गिरिश आसनानी,दिनेश के शर्मा,महेन्द्र कटारिया,जया राजोरिया, ममता गुजर दरतिवश अंसारी,सिद्धार्थ, सोहेल खान व विनोद आसनानी मौजूद थे
