तिरुपति महा विद्यालय में एक दिवसीय शिखर सम्मेलन हुवा आयोजित

केकड़ी 6 दिसंबर(पवन राठी)
कस्बे के अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी लालचंद साहू ने रक्तदान के बारे में छात्र छात्राओं को बताते हुए देश हित के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद एवं एचडीएफसी बैंक के तत्वाधान में 9 दिसंबर को स्थानीय महाविद्यालय में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को रक्तदान करने के बारे में बताया। महाविद्यालय के व्याख्याता अनिल कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अनुभव को साझा करते हुए संभागीय को भविष्य निर्माण के विविध पहलुओं को लेकर प्रकाशित किया साथ ही बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना संभागीय को जीवन भर चलने वाले स्थाई संबंधों के निर्माण में आधार रूप में कार्य करती है कॉलेज जीवन से ही युवाओं का भविष्य तय होता है कई छात्र इस कॉलेज जीवन से राजनीति की ओर आगे बढ़ते हैं और आगे बढ़कर विधायक से लेकर मंत्री तक बनते हैं तो वहीं कई छात्र देश में बड़े अधिकारी के पद पर काबिज होकर अपने जिले सहित घर का नाम रोशन करते हैं। संस्था के व्याख्याता शंकर लाल मेघवंशी ने बताया कि हमें जीवन में घटित होने वाली दिन प्रतिदिन की घटनाओं का ढंग से निरीक्षण करना होगा कोई घटना हमें सकारात्मक दिशा में जाने के लिए प्रेरित करती है तो उसे पहचान कर अपना लक्ष्य तय करना होगा। महाविद्यालय के मुख्तार मोहम्मद ने प्रतिभागियों को बताया कि हमें अपने हुनर को निखारने के लिए आत्मविश्वास युक्त एवं प्रसन्न चित्त रहना होगा। इस कार्यक्रम में अन्य व्याख्याताओं ने भी रक्तदान पर महत्व डालते हुए बच्चों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रहलाद कुमावत,दुर्गा लाल ,सुरेश कुमावत, आशीष कुमार लक्षकार , अक्षिता गोड़,
विक्रम कुमार ,मनराज गुर्जर, ओमप्रकाश शर्मा ,जितेंद्र शर्मा सहित मौजूद थे।

error: Content is protected !!