बाबा साहब की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि

अजमेर ! भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज अंबेडकर सर्किल पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि युवा पीढी डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलकर उन्हें आगे बढ़ाए यही बाबा साहेब के प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कोई समाज हो, किसी जाति का, किसी वर्ग का, अगर वह शिक्षा पर जोर दे, संगठित रहे, आगे बढ़ने का प्रयास करे तो उसको अवश्य कामयाबी मिलती है। हमारा यह संकल्प होना चाहिए कि बाबा साहेब ने जो भावना प्रकट की थी उसके मर्म को हम सभी आत्मसात करें।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित महासचिव डॉ जी एस बुंदेला जिला अध्यक्ष डॉ मयंक शुभम अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव महेश चौहान शिव कुमार बंसल अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष मामराज सेन युवा कांग्रेस लोकसभा के पूर्व महासचिव सुरेश्वर शैली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!