केकड़ी 6 दिसंबर(पवन राठी) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी में विद्यार्थियों को राज्य सरकार की योजना अंतर्गत दी गई नि:शुल्क गणवेश कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका पार्षद व कांग्रेस जिला महामंत्री रतन पवार,पार्षद रमाकांत दाधीच, एसएमसी अध्यक्ष आनंद कुमार मंत्री , प्रथम सहायक अब्दुल लतीफ रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने की।
मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग जिसमे किसान, मजदूर, कारीगर, व्यापारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी के विकास को लेकर सदैव तत्पर है विद्यार्थी नि:शुल्क गणवेश योजना अंतर्गत राजकीय विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक अध्ययन करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष दो गणवेश दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री एवं पार्षद रतन पंवार ने बताया कि राजस्थान की गहलोत सरकार समाज के सभी वर्ग के विकास को लेकर तत्पर है राजकीय विद्यालय में सरकार द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, निशुल्क पोषाहार, नि:शुल्क सप्ताह में दो बार दुग्ध एवं वर्ष में दो बार नि:शुल्क गणवेश देने का उत्साही कार्य किया है इससे विद्यार्थियों एवं इनके अभिभावकों में उत्साह है। पार्षद रमाकांत दाधीच ने भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया अन्य सभी अथितियों ने सरकार की योजनाओं व विद्यालय के भौतिक विकास व शैक्षणिक उन्नयन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। नि:शुल्क गणवेश प्रभारी महावीर कुमावत ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों की गणवेश विद्यालय को प्राप्त हो गई है कक्षा अध्यापक के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी को 2 गणवेश दी जाएगी। प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त कार्मिक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
