दत्तात्रेय जयंती महोत्सव एवम प्रतिभा सम्मान समारोह बुधवार को

केकड़ी 6 दिसंबर(पवन राठी)गोस्वामी समाज नो गांव मंडल द्वारा गुरु दत्तात्रेय जयंती महोत्सव एवम समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा।दशनाम गोस्वामी समाज नो गांव मंडल अध्यक्ष
दिनेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि समारोह की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात्री जालेश्वर शिव मंदिर में भजन संध्या आयोजित की जाएगी जिसमें गायक कलाकार सीताराम गिरी पारा-भंवर गिरी बच्चखेड़ा-गणेश पुरी बंथली-गोपाल पुरी केबानिया-व जगदीश पुरी कोड भक्ति रस की सरिता प्रवाहित करेंगे।
7 दिसंबर को सुबह नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी।उसके बाद नगरपालिका परिसर में समाज की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
आमंत्रित अतिथियों में महा मंडलेश्वर महेंद्र पुरी -महंत हरिदास महाराज राष्ट्रीय संत मुकेशानंद जी उज्जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सच्चिदानंद जी- सेवानंद गिरी जी पुष्कर-अजय भारती जी दत्त अखाड़ा उज्जैन होंगे जब कि समारोह को राष्ट्रीय अध्यक्ष व अधिवक्ता भगवत पुरी बांसवाड़ा अखिल भारतीय युवा मंडल अध्यक्ष सेठू पुरी व रामेश्वर गोस्वामी पुष्कर द्वारा विशिष्ठ आतिथ्य प्रदान किया जाएगा।
समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।

error: Content is protected !!