आज दिनांक 6 दिसंबर 2022 को महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री विजय शर्मा ने अजमेर मंडल के अंतर्गत बांगड़ग्राम- रास सीमेंट साइडिंग के एकदिवसीय निरीक्षण हेतु पहुंचे और निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।महाप्रबंधक महोदय ने बांगडग्राम से रास तक और बांगड़ग्राम से दौराई स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन भी किया। महाप्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों के साथ रास से मेड़ता रोड के लिए बनाये जाने वाली रेल लाइन की फीजिबिलिटी(उपयुक्तता) के संबंध में जानकारी ली और चर्चा की साथ ही बांगड़ग्राम से रास के बीच रेल गाड़ियों की गति को 50 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा किए जाने के संबंध में चर्चा की । लोडिंग के अंतर्गत श्री सीमेंट के एसएमपीपी प्लांट के संबंध में बैठक ली। इस मार्ग पर आने वाले अंडरपास में ड्रेनेज के बारे में चर्चा की ताकि अंडरपास में भरने वाले पानी की समस्या न रहे । महाप्रबंधक के साथ निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री राजीव धनखड़, उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री प्रणय प्रभाकर , प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अर्चना श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री पी के जैन तथा प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर