सिलाई को हुनर के साथ स्वरोजगार का साधन भी बनाया जा सकता है।
अजमेर 06 दिसम्बर। अजमेर प्रगति नगर कोटडा स्थित ताराचंद हुँदलदास खानचंदानी सेवा ट्रस्ट के श्री अमरापुर सेवा घर में चलाये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र में निशुल्क सिलाई केन्द्र में बालिकाऐं व महिलाऐं ले रही है लाभ।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि द्वितीय तल पर चल रहे सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षक ममता टिकयानी द्वारा कपडे़ की कटिंग, मशीन द्वारा सिलाई सिखाई जा रही है, प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं द्वारा यह कहा गया है कि आने वाले सभी विवाह के उपरान्त यह सीखा हुआ हुनर के साथ स्वरोजगार का एक साधन बन सकता है।
सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि दोपहर 1ः30 से 3ः30 बजे तक सिलाई केन्द्र में सभी सुविधाऐं निःशुल्क दी जा रही है जिसका लाभ बालिकाऐं व महिलाऐं उठा रही है।
शंकर बदलानी
सचिव
9251003143
