अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा अजमेर जिले में स्थापित स्थानीय किशनगढ़ एयरपोर्ट से बंद हो चुकी प्रमुख महानगरों जिनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद व अन्य की नियमित उड़ानों के आवागमन को पुन: सुचारू करवाए जाने की मांग की। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जरिए ईमेल व पत्र के बताया कि कुछ माह से किशनगढ़ एयरपोर्ट से लगभग सभी उड़ानें बंद हो चुकी हैं जो आम जनता व व्यापारियों के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो रही है। प्रमुख महानगरों की उड़ानें बंद होने से व्यापारी व अन्य वर्गों को अतिरिक्त साधनों से आवागमन करना पड़ रहा है जिससे समय व श्रम का अपव्यय होने से व्यापारियों व आम जन में भारी असंतोष है। प्रवक्ता गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि अरबों रुपयों की लागत से बना एयरपोर्ट पूर्व केंद्रीय मंत्री व अजमेर सांसद सचिन पायलट के अथक प्रयासों से स्थापित हुआ जिसका अजमेर जिले की जनता उपयोग कर रही थी जिससे यात्रा में होने वाले समय व श्रम की बचत हो रही थी किंतु केंद्रीय सरकार द्वारा निजी एयरलाइंस के मध्य हुए करार में विसंगति के कारण जो निजी एयरलाइंस उड़ानें भर रही थीं वो नदारद हो गईं जिन्हें पूर्ववत भांति शुरू करवाना बेहद जरूरी है। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के अनुसार ख्वाजा साहब की दरगाह अजमेर व ब्रह्मा नगरी पुष्कर का अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रमुख स्थान होने से यहां पर नियमित उड़ानों द्वारा महानगरों से काफी संख्या में दर्शनार्थी व जायरीन आते हैं जिससे जिले के व्यापारी व अन्य वर्ग लाभान्वित होते हैं और जिले के विकास को भी गति मिलती है। सिंधिया को जिले की जनता की पीड़ा से अवगत कराते हुए अविलंब किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ानों को नियमित करने की बेहद जरूरत बताई।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678