मदस में छात्रसंघ के तत्वाधान में फ्रेशर्स पार्टी 2022 का आयोजन

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में छात्रसंघ के तत्वाधान में फ्रेशर्स पार्टी 2022 का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ किया।

छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा, उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, महासचिव अंकित शर्मा और संयुक्त सचिव संस्कृति दाधीच ने कुलपति का साफा व माला पहनाकर मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया और छात्रसंघ के सभी मांगों को मानने पर आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सभी नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत है, यह कार्यक्रम विशेष आपके लिए ही हैं इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेवें।

छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा बताया कि केंद्रीय छात्रसंघ के तत्वाधान में विश्वविद्यालय परिसर में भरतमुनि खुले सभागार में फ्रेशर पार्टी 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ और शाम को 7:00 बजे तक विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। आशा है कि आप छात्रसंघ के आगामी कार्यक्रमों को इसी प्रकार सफल बनाएंगे। सभी शिक्षक और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और किसी भी विद्यार्थी को कोई भी समस्या हो तो छात्रसंघ पदाधिकारियों से संपर्क करें। आपकी समस्याओं का तुरंत समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

मुख्य अतिथि महिपाल सिंह चौधरी और विशिष्ट अतिथि नीरज जैन उपमहापौर नगर निगम अजमेर, चेतन चौधरी चेयरमैन भूमि विकास बैंक, आशुराम डूकिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी, रचित कच्छावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, सौरभ गौड पूर्व महानगर मंत्री एबीवीपी व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष, दिनेश चौधरी प्रांत ससंयोजक एबीवीपी, उदय सिंह शेखावत महानगर मंत्री सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया और मोमेंटो भेंट किया।

फ्रेशर पार्टी में मिस फ्रेशर 2022 भावना मीणा मिस्टर फ्रेशर 2022 योगेश भाटी को चुना गया। साथ ही सिंगल डांस, कपल डांस, एकल गायन, वाद्ययंत्र वादन सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके पश्चात सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और इस बीच मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियो का आगमन व आदर सत्कार हुआ। डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर शिवप्रसाद ने समापन भाषण दिया और कहा कि कम समय में सफल कार्यक्रम का आयोजन सभी विद्यार्थियों की सहभागिता से हुआ। कार्यक्रम में प्रो सुभाष चंद्र , प्रो आशीष पारीक, प्रो मोनिका भटनागर, प्रो रितु माथुर, प्रो दीपिका उपाध्याय, डाॅ असीम जयंती देवी डाॅ लारा शर्मा, प्रो शिवदयाल सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे, जिनका छात्रसंघ द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक सचिव निधि पाठक खेल सचिव रोहन पाराशर, अमृत चौधरी, उमेद, पवन दाधीच, शिवानी, वैभव, कनिका, आसिमा, मनस्वी, पुष्पेन्द्र सहित वॉलिंटियर व सभी विभागों के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!