शुभकामना परिवार ने मल्लिका नाथ जी का ज्ञान कल्याणक मनाया

केकड़ी 10 दिसम्बर(पवन राठी)
शुभकामना परिवार ने मल्लिका नाथ जी का ज्ञान कल्याणक समारोह हर्षोल्लास से मनाया,
शुभकामना परिवार के मुनिसुव्रतनाथ ग्रुप की संयोजिका सुमन सौगाणी ने बताया कि 10 दिसंबर दिन शनिवार तीर्थंकर मल्लिनाथ जी का ज्ञान कल्याणक मिथिलापुरी में हुआ था आज के दिन प्रातः काल अश्विनी नक्षत्र में अशोक वृक्ष के नीचे केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी शुभकामना परिवार की सदस्य नीता कटारिया के यहां आज भक्तामर का पाठ हुआ और मल्लिनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक मनाया गया और उसमें दर्शाया गया कि जो व्यक्ति धर्म के मार्ग पर चलता है उसका कल्याण संभव है धर्म से जुडना मानो परमात्मा से जुड़ना होता है इसी तरह मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम समापन हुआकार्यक्रम में कल्पना बज , वीणा कासलीवाल , रेखा , आरती ‘ सीता , मोना जैन माया सेठी , अल्का , चन्दा सौगाणी ललिता गदिया कई सदस्या मौजुद थी।

error: Content is protected !!