श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के सुनील जैन होकरा कमल सोगानी विशाल अजमेरा माणक बड़जात्या अशोक अजमेरा ने गणिनी आर्यिका 105 यशस्विनीमति माताजी संसघ को धर्म नगरी अजमेर में शीतकालीन वाचना हेतु श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बिखरणीया नागौर में श्रीफल अर्पित किया
विदित है कि बिखरनिया नागौर में नवीन मंदिर की वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम यशस्विनी माता जी के सानिध्य में हो रहा है
जागृति मंच के सुनील जैन होकरा ने बताया कि 10 वर्षों बाद अजमेर की पावन धरा पर माताजी के संघ का आगमन होने जा रहा है
यशस्विनी माताजी गणिनी आर्यिका स्याद्वादमति माताजी की शिष्या है एवं अभूतपूर्व धर्म की प्रभावना माता जी के माध्यम से हो रही है