मित्तल हॉस्पिटल में डॉ गोपाल दमानी नेत्र रोग विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं प्रारंभ

अजमेर, 12 दिसम्बर( )। नेत्र रोग विशेषज्ञ ( रेटिना स्पेशियलिस्ट ) डॉ गोपाल दमानी ने मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बुके भेंट कर डॉ गोपाल दमानी का स्वागत किया एवं हॉस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एस के जैन नेे डॉ गोपाल दमानी का हॉस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि डॉ दमानी मूल रूप से बीकानेर के रहने वाले हैं। औरंगाबाद, महाराष्ट्र स्थित एम जे एम मेडिकल कॉलेज से साल 2010 में एमबीबीएस पूरी की तत्पश्चात वर्ष 2014 में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला से ऑपथैल्मोलॉजी में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है।
डॉ गोपाल दमानी ने वर्ष 2016 में गणपति नेत्रालय जालाना, महाराष्ट्र से ऑक्यूलोप्लास्टिक सर्जरी में तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑपथैल्मोलॉजी पूणे से विट्रियो रेटिना मेें वर्ष 2018 में फैलोशिप प्राप्त की है। डॉ गोपाल दमानी अरिहन्त हॉस्पिटल भीलवाड़ा एवं मार्बल सिटी हॉस्पिटल किशनगढ़ में विगत सालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ दामानी मोतियाबिंद, आँखों की प्लास्टिक सर्जरी जिसमें खास तौर पर पलक की समस्या, पानी की नली की परेशानी या अन्य कॉस्मेटिक सर्जरी तथा आँखों के पर्दे के लेजर और इंजेक्शन (रेटिना सर्जरी) में दक्षता रखते हैं।
डॉ गोपाल दमानी को इन्टरनेशनल सोसायटी फोर मैनुअल स्मोल इंसीजन (आईएसएमएस) द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन (कैटरेक्ट सर्जरी) के लिए अवार्ड प्राप्त हुआ है।
मित्तल हॉस्पिटल में डॉ गोपाल दमानी की सेवाएं नेत्र रोगियों को सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से 1ः00 व सायं 5 से 7 बजे तक उपलब्ध हो सकेंगीं।
हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने डॉ गोपाल दमानी को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ दीपक अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!