जैन तीर्थ क्षेत्र सम्मेद षिखर जी बचाओ अभियान

आज दिनांक 12 दिसम्बर 2022 – भारतीय जैन मिलन एवं दिगंबर जैन महासंघ के संयुक्त तत्वाधान एवं भारतीय जैन मिलन के प्रदेश अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन पाटनी के नेतृत्व में सकल जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय को सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित नहीं करने बाबत् माननीय प्रधानमंत्री महोदय, माननीय राष्ट्रपति महोदय, पर्यटन विकास मंत्री माननीय भूपेंद्र यादव एवं झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि झारखंड प्रदेष सम्मेद शिखर पर्वत जैन समाज की प्रमुख आस्था का पवित्र तीर्थ स्थल है। स्थानीय सरकार के द्वारा श्री सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है जो अत्यंत निंदनीय है।
भारतीय जैन मिलन के प्रदेश अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन पाटनी ने बताया कि पूरे राष्ट्र में इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। आगामी 18 दिसंबर 2022 को दिल्ली के लाल किला मैदान से दिगंबर संतो के सानिध्य में जैन समाज की अग्रिम कमेटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें माननीय वीरेंद्र जी हेगडे राज्यमंत्री को व अध्यक्ष गजराज जी जैन, श्रीमान मनिंद्र जैन को इस आंदोलन का कार्यभार संतो के द्वारा सौंपा गया है। स्थानीय इकाई के अध्यक्ष पीसी गंगवाल के अनुसार यदि सरकार शीघ्र ही कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती तो जैन समाज सड़कों पर आकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
इस अवसर पर महासंघ के उपाध्यक्ष मनीष गदिया ने बताया कि आगामी 16 दिसंबर को सकल जैन समाज की रैली भी प्रस्तावित है। दिगंबर जैन महासमिति की महिला अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि रैली में सभी महिला मंडल समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर वीर कमल बाफना, पदमजी खटोर, अनिल कोठारी, नाथूलाल जैन, रविंद्र जैन, राजकुमार पांडे, दिनेश पाटनी, रविंद्र जैन, ज्ञान पाटनी, राजकुमार लुहाडिया, राजेंद्र पाटनी, अनिल गदिया, मिश्रीलाल, पिंकी, विनय जैन, राकेश पालीवाल, अतुल पाटनी, कमल गंगवाल, संजय जैन, महिला इकाई की श्रीमती मधु पाटनी, मोनिका भैंसा, सुषमा काला, श्रीतमा जैन, अलकेश जैन, पिंकी सेठी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

(प्रकाष जैन पाटनी)
मो. 9829332777

error: Content is protected !!