दिनांक 13.12.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. विष्णु पुत्र श्री रणजीत, निवासी हनुमान मंदिर के पास कंचन नगर दौराई, अजमेर ने अवगत कराया कि परीक्षा परिणाम में विलम्ब हो जाने के कारण प्रार्थी का छात्रवृत्ति आवेदन ऑटो रिजेक्ट हो गया है। प्रार्थी के द्वारा समाज कल्याण विभाग, जयपुर में आवेदन पुनः रिस्टोर करने हेतु आवेदन किया था परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
2. वार्डपंच, ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा, पंचायत समिति श्रीनगर, अजमेर ने अवगत कराया कि गांव जसवन्तपुरा में सवाईचक खसरा नं. 521 पर गत वर्ष नरेगा के तहत नाडी का निर्माण किया गया था। बरसात में नाडी पूरी भर जाने के कारण यह जानवरो के पीने के पानी का स्त्रोत बन गई थी परन्तु किसी व्यक्ति के द्वारा इस पर अतिक्रमण कर लिया गया है। प्रार्थी ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
3. प्रार्थीगण ग्राम बरना ने ग्राम बरना पटवार हल्का बरना तहसील किषनगढ़ के वर्तमान खसरा नं. 185 रकबा 0.3560 हैक्टेयर किस्म गै.म.रास्ता व खसरा नं. 189 रकबा 3.6162 हैक्टेयर किस्म सड़क पर ग्राम के दिनेष पुत्र बिषन, बिषन पुत्र चन्द्रा, दुर्गा पुत्र हरदीन सर्व जाति रेगर अवैध अतिक्रमण कर कच्चा पक्का निर्माण व सरकारी रास्ते को खुर्द-बुर्द कर रहे है। प्रार्थीगण ने अतिक्रमण को हटवाने एवं आरोपियो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने विकास अधिकारी, पंचायत समिति किषनगढ को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
4. समस्त ग्रामवासी, ग्राम धांतोल ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत धांतोल में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। पंचायत समिति स्तर की बैठक में विकास अधिकारी द्वारा सरपंच की जगह उसके भाई धनराज को बैठाया जाता है। टेंडर प्रक्रिया में कनिष्ठ लिपिक व सचिव पारदर्षिता नही रखते है। सरपंच के फर्जी साईन उसके भाई धनराज द्वारा किये जाते है। प्रार्थीगण ने समस्त बिन्दुओ की जॉच करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
5. भंवरलाल सोनी, जिला कियान सेना प्रमुख, षिव सेना, अजमेर ने अवगत कराया कि तबीजी में सरकारी भूमि खसरा नं. 2190, 2191, 2192 व 2193 पर से अवैध अतिक्रमण अभी तक नही हटाया गया है। प्रार्थी ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
6. हगामी लाल जी चौधरी, उप जिला प्रमुख अजमेर ने अवगत कराया कि टांटोटी के चिकित्सालय में एक भी डॉ. एवं स्वीपर नही होने के कारण ग्रामवासियो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थी ने चिकित्सालय में डॉ. एवं स्वीपर लगवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
7. शंकर सिंह पुत्र श्री किषना रावत, निवासी टीढाणा की ढाणी, भवानीखेडा, ग्राम पंचायत नरवर जिला अजमेर ने अवगत कराया कि गांव में स्थित शासकीय भूमि खसरा नं. 802, 803, 804 आम रास्ता है जो कि अजमेर विकास प्राधिकरण के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। उक्त रास्ते पर गांव के ही निवासी शैतान सिंह पुत्र भोमा रावत द्वारा अतिक्रमण किया जाकर आम रास्ते को रोक दिया गया है। प्रार्थी ने अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने सचिव, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
8. वार्डपंच, ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा, पंचायत समिति श्रीनगर, अजमेर ने अवगत कराया कि गांव में जल जीवन मिषन के तहत नल कनेक्षन किये गये थे परन्तु पानी की समस्या बनी हुई है, पानी पूरा नही आता है। प्रार्थी ने नल ठीक करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधीक्षण अभियंता, जनता जल जीवन मिषन, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
9. शंकर सिंह रावत ने अवगत कराया कि ग्राम पालरा के झूतरी का बाडिया में खसरा नं. 769, 770, 789, 790, 804, 773, 774 व अन्य खसरो के खेतो एवं रास्तो में विद्युत विभाग के बिजली के खम्भे लगे होने के कारण आने जाने, चारा ढुलाई सहित अन्य कार्यो में जान माल का खतरा बना रहता है। खेतो से बाहर प्रर्याप्त खाली भूमि पड़ी हुई है। प्रार्थी ने उपरोक्त विद्युत खम्भे एवं लाईन को खाली भूमि में षिफ्ट करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिषाषी अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सेे आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
10. नोरतमल पुत्र किषना निवासी षिवपुरा करनोस, पीसांगन ने अवगत कराया कि खसरा नं. 1480, 1483 का नियमन करवाने हेतु कई बार तहसील एवं उपखण्ड कार्यालय में सम्पर्क किया गया परन्तु उक्त आराजी का आज दिनांक तक नियमन नहीं हुआ है। प्रार्थी ने उक्त आराजी का नियमन करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने उपखण्ड अधिकारी, पीसांगन से आवष्यक कार्यवाही हेतु पत्राचार किया।
11. देवेन्द्र सिंह पुत्र जोरावर सिंह ने अवगत कराया कि वह राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में नवजात षिषु ईकाई में मेल नर्स ाा के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी को माह अपै्रल 2020 से फरवरी 2022 तक का मानदेय नही दिया गया है। मानदेय नही मिलने के कारण प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। प्रार्थी ने उपरोक्त अवधि का मानदेय दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
12. वार्डपंच, ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा, पंचायत समिति श्रीनगर, अजमेर ने अवगत कराया कि गांव जसवन्तपुरा में कोटा रोड 8 मील चौराहे से जसवन्तपुरा से रामपुरा तक एवं गांव रामपुरा से भटियाणी रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रार्थी ने सड़क का डामरीकरण करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
13. लक्ष्मण गुर्जर पुत्र स्व. खाजू लाल निवासी कारंदा, भूणाबाय अजमेर ने खसरा नं. 179 पुराना 580 नया मे से लक्ष्मण गुर्जर के नाम जमीन के बदले जमीन आवंटित करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने सचिव, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर से आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
जिला प्रमुख अजमेर द्वारा हस्तानान्तरित विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कि, की गई समीक्षाः-
श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख द्वारा हस्तानान्तरित विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के कियान्वयन की प्रगति के संबंध में विभागानुसार समीक्षा की। बैठक में जिला प्रमुख द्वारा योजनाओं के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुऐ यह भी निर्देश प्रदान किये कि योजना अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जावें। जिला प्रमुख यह भी निर्देशित किया कि आपकी ऐसी योजनाऐं जिनसे हम ग्रामीण जनता को लाभान्वित कर सकते है, प्रचार प्रसार किया जावें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणजन उस योजना की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ प्राप्त कर सकें।
दीपक कादीया
7737597589