
उज्ज्वल जैन। दिगंबर जैन संत श्री प्रबल सागर जी महाराज पर गिरनार जी तीर्थ के समीप हुए कातिलाना हमले की जैन समाज ने कड़ी निंदा की है । जानकारी के अनुसार दिगंबर जैन संत श्री प्रबल सागर जी महाराज गिरनार जी के समीप विहार कर रहे थे तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल ख़राब करने के उद्देश्य से महाराज श्री पर चाकुओ से कातिलाना हमला कर दिया , जिससे महाराज श्री घायल हो गये । इस घटना का पुरे भारत में पुरजोर विरोध हो रहा है एवम जैन समाज ने साधु-संतो की कड़ी सुरक्षा की मांग की है एवम आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की है ।जैन समाज ने यह चेतावनी दी है की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कारवाई नही की गई तो जैन समाज उग्र आन्दोलन करेगा ।