जयपुर के बाद अजमेर में 10 एरिया कोड में शुरू की ग्रॉसरी की डिलीवरी
अजमेर, दिसंबर, 2022: रिलायंस रिटेल के समर्थन वाली और ग्रॉसरी तथा रोजमर्रा के सामान के क्षेत्र में भारत की पहली और सबसे बड़ी माइक्रो डिलीवरी सेवा मिल्कबास्केट ने हाल ही में अजमेर में परिचालन शुरू किया है। रोजाना घर तक ग्रॉसरी पहुंचाने वाला यह प्लेटफार्म फिलहाल अजमेर के 10 बड़े इलाकों में अपनी सेवा दे रहा है। इनमें कोटरा, वैशाली नगर, पंचशील नगर, चंद्र वरदाई नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, राम नगर, अजय नगर, जयपुर रोड जैसे प्रमुख इलाके शामिल है।
इससे पहले 2022 में मिल्क बास्केट ने राजधानी जयपुर में अपनी सेवा शुरू कर राजस्थान में कदम रखा था। मिल्कबास्केट के मोबाइल ऐप पर यूजर रोजाना ताजी ग्रॉसरी, दूध, पैंट्री का सामान, रोजमर्रा का घरेलू सामान समेत 13 से ज्यादा श्रेणियों में 6000 से ज्यादा उत्पाद ऑर्डर कर सकते हैं। यूज़र रात 12 बजे (आधी रात) तक अपने आर्डर में बदलाव कर सकते हैं और अगले दिन सुबह 7 बजे तक सामान अपने दरवाजे पर पा सकते हैं।
ताजा दूध पहुंचाने वाली डिलीवरी सेवा के तौर पर 2015 में गुड़गांव में शुरू हुई मिल्कबास्केट अब भारत के 25 से ज्यादा शहरों में है, जिनमें बेंगलुरु, गुड़गांव, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर, नवी मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर भी शामिल हैं।
अजमेर में साइन अप करने वाले नए यूजर्स के लिए मिल्कबास्केट मोबाइल एप्लिकेशन शानदार इंट्रोडक्टरी ऑफर कोड मिल्क15 दे रहा है। मिल्क15 कोड के साथ रजिस्टर करने पर यूजर को 15 दिन तक ताजे दूध के आर्डर पर 100% कैशबैक मिलेगा। इस कोड के साथ किसी भी यूजर को अधिकतम 500 रुपये का कैशबैक मिल सकता है, जो पहले टॉपअप के 16वें दिन आपके मिल्कबास्केट वॉलेट में पहुंच जाएगा। ऐप को प्ले स्टोर, एप स्टोर या मिल्क बास्केट की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
सेवाओं की शुरुआत पर मिल्कबास्केट के प्रवक्ता ने कहा, “अजमेर में हम तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें जबरदस्त रिव्यू मिले हैं और दिन पर दिन हम आगे बढ़ रहे हैं। लोग खास तौर पर कामकाजी महिलाएं ग्रॉसरी की ऑनलाइन खरीदारी और घर तक सुविधाजनक डिलीवरी को तेजी से अपना रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मिल्क बास्केट की शुरुआत से ही मझोले शहरों की गहरी समझ होने के कारण हमने सारे सबकों से सीख ली है और अजमेर की खास जरूरतें पूरी कर रहे हैं। हम शहर में अपनी पहुंच बढ़ाते जा रहे हैं और अपने अनूठे उत्पादों के जरिये दूसरे प्रमुख पिन कोड पर भी पहुंच रहे हैं।”
मिल्क बास्केट ने ही सबसे पहले वैश्विक बाजार को फ्लेक्सी ऑर्डरिंग और नो डिस्टरबेंस साइलेंट डिलीवरी का विचार दिया था। यह अनोखा मॉडल ऐप की सबसे बड़ी खासियत बन गया है और आपूर्ति श्रृंखला तथा तकनीक में उद्योग की अगुआई करने वाले सर्वश्रेष्ठ तरीके के तौर पर इसे बहुत सराहा गया है।