न्यायिक कर्मियों का कार्य बहिष्कार मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा

प्रकरण की सी बी आई जांच की मांग ने जोर पकड़ा
========================
केकड़ी 14 दिसंबर *पवन राठी*
न्यायिक कतमचरियो का 30 नवंबर से चल रहा कार्य बहिष्कार बुधवार को 15 वे दिन भी जारी रहा।कर्मचारियों के सामूहिक रूप से अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार के कारण न्यायालयों में कार्य ठप्प पड़े है सूचीबद्ध मुकदमो में केवल आगे की तारीखें दिए जाने का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है।
कर्मचारियो के कार्य बहिष्कार का सबसे ज्यादा खामियाजा पीड़ित पक्षकारो को भुगतने को मजबूर कर दिया है।
कर्मचारियो का कहना है कि जब तक 8 सूत्री मांग पत्र की सभी मांगे पूरी नही हो जाती आंदोलन जारी रहेगा।कर्मचारियो की सबसे बड़ी मांग सुभाष मेहरा की हत्या प्रकरण की जांच देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सी बी आई को सौंपने की है क्योंकि प्रकरण में एक जज कृष्ण स्वरूप संदेह के दायरे में है अतः स्थानीय स्तर पर निष्पक्ष जांच संभव नही है।कर्मचारियो का कहना है कि जब जज साहब ने कुछ गलत नही किया तो उनको सी बी आई जांच का निडर होकर सामना करना चाहिए।जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
कर्मचारियो का यह भी कहना है कि एफ आई आर दर्ज करने में भी 11 दिसंबर तक का समय लिया गया और लंबे आंदोलन के बाद कंही जाकर एफ आई आर दर्ज की गई वह भो प्रकरण को संदेह के दायरे में खड़ा करता प्रतीत हो रहा है।

error: Content is protected !!