राज्य सरकार नवीन केंद्रीय विद्यालयों के प्रस्ताव नही भेज रही –सांसद चौधरी

केकड़ी 14 दिसम्बर(पवन राठी)
अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने गत 02 वर्षों से संसदीय क्षैत्र अजमेर के विधानसभा क्षैत्र केकडी, मसूदा एवं दूदू में नवीन केन्द्रीय विद्यालय खोलने हेतु राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार से समय-समय पर पत्र लिख कर एवं संसदीय सत्रों में मुद्दा उठाया हैं, लेकिन केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने सासंद श्री चौधरी को पत्र लिखकर इस विषय में सचिव शिक्षा राजस्थान सरकार एवं कलक्टर अजमेर एवं जयपुर के द्वारा आवश्यक निर्धारित प्रपत्रों में पूर्ण मानकों के साथ प्रस्ताव तैयार कर आज तक केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर एवं दिल्ली को नहीं भिजवानें के बारें में जानकारी दी हैं। सांसद श्री चौधरी ने पत्र का अवलोकन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, प्रदेश के मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा एवं जिला कलक्टर अजमेर तथा जयपुर को पुनः संसदीय क्षैत्र अजमेर के केकडी, मसूदा एवं दूदू में नवीन केन्द्रीय विद्यालय खोलने की सक्षम कार्यवाही हेतु पत्र लिखा। सांसद श्री चौधरी ने पत्र में लिखा कि संसदीय क्षेत्र अजमेर के केकड़ी/मसूदा/दूदू विधानसभा क्षेत्र में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एक भी केन्द्रीय विद्यालय स्थापित नहीं होने से क्षेत्रवासियों एवं छात्र-छात्राओं को केन्द्रीय विद्यालय संगठन से समुचित एवं समग्र शिक्षा का स्थानीय स्तर पर लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। वर्तमान मंे केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 64 ग्राम पंचायतें, 2 नगर पालिका, 3 पंचायत समिति, 4 तहसील, 1 उपतहसील तथा 5 पुलिस थाने स्थापित हैं। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 65 ग्राम पंचायतें, 01 नगर पालिका, 02 पंचायत समिति, 04 तहसील, 1 उपतहसील तथा 3 पुलिस थाने स्थापित हैं। दूदू विधानसभा क्षेत्र में 60 ग्राम पंचायतें, 01 नगर पालिका, 03 पंचायत समिति, 03 तहसील, 1 उपतहसील तथा 3 पुलिस थाने स्थापित हैं। उक्त तीनांे विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 02.50 लाख से 02.70 लाख की आबादी निवासरत हैं। और उक्त तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, पं.स. कार्यालय, तहसील कार्यालय, अति. पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, उपकोषाधिकारी कार्यालय, सहायक निदेशक कृषि कार्यालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं निजी महाविद्यालय, बीएड कॉलेज सहित 25-30 निजी विद्यालय भी संचालित है। केकड़ी/मसूदा/दूदू परिक्षेत्र में भारतीय सेना के लगभग 2500-3000 पूर्व एवं वर्तमान सैनिक परिवार भी निवास करते हैं, लेकिन अजमेर संसदीय क्षेत्र में अजमेर शहर, किशनगढ़, नसीराबाद एवं ब्यावर में केन्द्रीय विद्यालय संचालित होने से केकड़ी/मसूदा/दूदू परिक्षेत्र के वाशिंदों, छात्र-छात्राओं एवं सैनिक परिवारजनों को उक्त स्थापित केन्द्रीय विद्यालय की 70 से 80 किमी की दूरी पर स्थित होने के कारण इनमें शिक्षा अध्ययन का समग्र एंव समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संदर्भ में मैंने मेरे द्वारा नवीन केन्द्रीय विद्यालय केकडी/मसूदा/दूदू परिक्षेत्र में खोलने हेतु केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय एवं संसदीय सत्रों मंे पुरजोर मांग करने पर शिक्षा सचिव, राजस्थान सरकार एवं जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत नहीं किये जाने के बारे में अवगत कराया हैं। संलग्न प्रतिलिपि। अतः अजमेर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा केकड़ी/मसूदा/दूदू परिक्षेत्र की उक्त वस्तुस्थिति का विभागीय स्तर पर अवलोकन कराकर सचिव शिक्षा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रस्तावों को नियमानुसार उचित माध्यम से केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली एवं क्षेत्रिय उपायुक्त, जयपुर को नवीन केन्द्रीय विद्यालय खोलनें के प्रस्ताव भिजवाने हेतु निर्देशित करावें। ताकि केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग की विभागीय कार्य योजना चालु बजट वर्ष 2022-23 में उक्त नवीन केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की सक्षम स्वीकृत जारी करवाने हेतु केन्द्रीय शिक्षा मंत्री महोदय श्री धर्मेन्द्र जी प्रधान से निवेदन किया जा सकें।

error: Content is protected !!