अजमेर 15 दिसम्बर- भारतीय सिन्धु सभा, महानगर अजमेर की ओर से वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी पर राज्य भर में निकलने वाली जन जागरण रथ यात्रा मार्ग 19 दिसम्बर को 11 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जयपुर रोड अजमेर में आगमन व शहर के विभिन्न मार्गों पर स्वागत व जुडाव हेतु जन सम्पर्क किया गया।
रथयात्रा संयोजक नरेन्द्र सोनी ने बताया कि संत महात्माओं की अगुवानी में चलने वाली इस रथयात्रा मार्ग पर सम्पर्क किया गया जिसमें कोर्ट परिसर के बाहर व बस स्टैण्ड, जिला परिषद, सूचना केन्द्र, आगरा गेट, नया बाजार, केन्द्रीय बालिका विद्यालय, चूडी बाजार, मुख्य पोस्ट ऑफीस, गांधी बाजार, मदार गेट, पान दरीबा, मैजिस्टिक सिनेमा, आदर्श विद्यालय, प्लाजा सिनेमा, डिग्गी हेमू कालाणी चौक, हालाणी दरबार, नसरपुर झूलेलाल मन्दिर, पारब्रहम मन्दिर, आनंदम आश्रम, तिलोक नगर, निरंकारी भवन, आशा गंज, हासी बाई धर्मशाला, संत कवंरराम स्कूल, राधास्वामी चौराहा, अविनाश महेश्वरी विद्यालय, अजयनगर, कांच वाला मन्दिर, हिल टॉप कॉलोनी के व्यापारियों, संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिलकर यात्रा को सफल बनाने के लिये प्रतिनिधि मण्डल ने पत्रक वितरित किये गये जिसमें कवंल प्रकाश किशनानी, अनिल आसनाणी, के.टी.वाधवाणी, मोहन तुलस्यिाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, घनश्याम ठारवाणी भगत, मोती जेेठाणी मुखी, जयकिशन लख्याणी, नरेन्द्र बसराणी, तुलसी सोनी, मनीष गुवलाणी, रमेश वलीरामाणी, किशन बालाणी, कमलेश हेमनाणी, अश्वनी कुमार शास्त्री, मोहन कोटवाणी, कमलेश शर्मा, प्रकाश जेठरा, किश्न बालाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रथयात्रा तैयारी बैठक 17 दिसम्बर को
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि रथयात्रा की अंतिम तैयारी बैठक शनिवार 17 दिसम्बर को सांय 5 बजे रसोई बैंक्विट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित की जायेगी जिसमें सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेगें।
महेश टेकचंदाणी,
9413691477
