सम्मेद शिखर बचाओ अभियान के तहत जैन समाज ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को गैर धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर करने की करी मांग
केकड़ी 15 दिसंबर(पवन राठी)सकल जैन समाज केकड़ी ने गुरुवार को श्री शाश्वत सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल को स्वतंत्र पहचान,पवित्रता और संरक्षण हेतु विश्व जैन संगठन द्वारा आयोजित देशव्यापी सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखर बचाओ अभियान के तहत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,राजस्थान के झारखंड के मुख्यमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री व केंद्रीय पर्यटन मंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को सौंपा। ज्ञापन से पूर्व जैन समाज के महिला, पुरुष व बच्चे विद्यासागर मार्ग स्थित दिगंबर चंद्र प्रभु जैन चैत्यालय में एकत्रित हुए। यहां से मौन जुलूस के रूप में घंटाघर,सदर बाजार,खिड़की गेट, पुराना अस्पताल रोड, तीन बत्ती चौराहा होते हुए हजारों की संख्या में सकल जैन समाज के उपखंड कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर सभी जैन समाज के लोगों द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए । ज्ञापन में 20 तीर्थकरों व अनन्त संतों की मोक्ष स्थल श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वतराज गिरिडीह झारखंड को वन्य जीव अभ्यारण्य, पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसेटिव जोन के अन्तर्गत जोनल मास्टर प्लान पर्यटन मास्टर प्लान पर्यटन/धार्मिक पर्यटन स्थल से बाहर किए जाने और पारसनाथ पर्वतराज और मधुबन को मांस- मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित किए जाने व पर्वतराज के वंदना मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई। साथ ही ज्ञापन में बताया कि 2 अगस्त 2019 को तत्कालीन झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा पारसनाथ पर्वत को वन्यजीव अभयारण्य का एक भाग घोषित कर इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत पर्यावरण परिवर्तन व अन्य गैर धार्मिक आयोजनों की अनुमति देने वाली अधिसूचना बिना जैन समाज से आपत्ति और सुझाव लिए जारी करी थी।15 जनवरी 2022 को पारसनाथ पर्वत राज पर हजारों लोगों की भीड़ चढ़ी लेकिन पर्वतराज की सुरक्षा एवं पवित्रता हेतु स्थानीय पुलिस व प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण अजय लोगों ने पवित्र जैन तीर्थंकर मोक्ष स्थलों पर जूते चप्पल के साथ बैठकर उनका अपमान किया जिसका वीडियो वायरल होने पर सकल जैन समाज में आक्रोश पैदा हुआ। उस समय भी जैन समाज के मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस दौरान सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष भंवरलाल बज, कैलाश चंद सोनी, श्री आदिनाथ मंदिर कमेटी अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन रामथला वाले, श्री नेमीनाथ मंदिर कमेटी अध्यक्ष अमरचन्द चौरूका, श्री पारसनाथ मंदिर कमेटी अध्यक्ष टीकमचन्द जैन,श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी,स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष अरविन्द नाहटा, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, विनय कटारिया,विनय पाण्डिया, संजय कटारिया, नीरज लोढा, ज्ञाता जैन सहित समाज के कई महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।आयोजन में दिगम्बर जैन समाज, श्वेताम्बर जैन समाज, अग्रवाल जैन समाज, विभिन्न संघों के महिला मण्डल, नवयुवक मण्डल की विशेष सहभागिता रही।