भा ज पा की वाहन रैली शनिवार को सुबह 10-30बजे से

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया की आमसभा हेतु युवा वाहन रैली 16 दिसम्बर शनिवार को,

केकड़ी 16 दिसंबर(पवन राठी)
जन आक्रोश यात्रा के तहत 18 दिसंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश जी पूनिया की आम सभा के जन जागरण हेतु युवा मोर्चा के तत्वावधान में शनिवार 17 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे पटेल मैदान केकड़ी से विशाल युवा वाहन रैली का आयोजन रखा गया है।वाहन रैली पटेल मैदान से प्रारंभ होकर अजमेरी गेट-घंटाघर-जूनिया गेट-मंडी गेट- -हरी ऑयल मिल- देवगांव गेट- घंटाघर- खिड़की गेट-माणक चौक-सूरजपोल गेट-रेगर बस्ती- सरसडी गेट पाल टॉकीज-बस स्टेशन के अंदर से सरदार जी का पेट्रोल पंप-बालाजी मंदिर, बिजासन माता के यहां से पटेल मैदान पर आकर संपन्न होगी।

error: Content is protected !!