ऐतिहासिक होगी प्रदेशाध्यक्ष पुनिया की आमसभा

केकड़ी 17 दिसम्बर(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की जनाक्रोश आमसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।सम्पूर्ण सभास्थल का जायजा लेते हुए इस मौके पर अजमेर देहात जिला प्रभारी टोडा मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 4 साल में आम जनता को बुरी तरह से प्रताड़ित करने का काम किया है महिला अत्याचार दलित अत्याचार में राजस्थान सरकार पूरे देश में नंबर वन है भ्रष्टाचार का बोलबाला है पूरी जनता प्रदेश की त्राहि-त्राहि कर रही है इन सब से छुटकारा दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विगत दिनों आदेश जनाक्रोश यात्रा निकाली थी इसके तहत प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायतों में बूथ स्तर तक जनाक्रोश रथ पहुंचे थे जिसमें जनता ने हजारों की संख्या में अपनी समस्याओं के पत्र के माध्यम से डाला था और आज इसी जन आक्रोश यात्रा के समापन के अवसर पर रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया केकड़ी के पटेल मैदान में दोपहर 12,15 बजे विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए हम सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं जिससे सभा ऐतिहासिक बने जनाक्रोश आम सभा के लिए प्रदेश द्वारा नियुक्त अजमेर के पूर्व डिप्टी मेयर संपत सांखला ने सभी कार्यकर्ताओं से जोश खरोश के साथ आम सभा को सफल बनाने का आह्वान करते हुए आज युवा मोर्चा की वाहन रैली तथा केकड़ी विधानसभा के सातों मंडलों में पीले चावल व पत्रक बांट कर आम जनता को सभा में आमंत्रित करने के लिए कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की व आशा प्रकट की की यह आम सभा ऐतिहासिक होगी केकड़ी विधानसभा के जन आक्रोश यात्रा के विधानसभा प्रभारी इंदु शेखर शर्मा ने सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को सभा स्थल तक लाने के प्रयासों की समीक्षा की इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम भाजपा नेता राजेंद्र विनायका केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत रोबीन सिंह टाँकावास जिला महामंत्री राजेंद्र बागड़ी यात्रा संयोजक सत्यनारायण चौधरी भाजपा नेता मिथिलेश गौतम, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत जिला महामंत्री देवव्रत सिंह नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी,रंबाब डागरिया अर्जुन सिंह शक्तावत नादिर मंसूरी प्यारेलाल ,रामेश्वर गोस्वामी,महेश शर्मा राजवीर भींचर कपिल सुवालका,कालूराम फौजी सहित भारतीय जनता पार्टी केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मंडल व जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!