अजमेर: महावीर इंटरनेशनल अपेक्स ऑफिस द्वारा देश विदेश के सभी सदस्यो, पदाधिकारीयो व सम्मानित व्यक्तियों के लिए एक विशिष्ट वेबिनार का आयोजन किया गया ।
अजमेर रिजन के रीजनल प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि हम जानते है, मानते है और देखते हैं कि सूरज की हर नई किरण उम्मीदों का एक नया सवेरा लेकर आती है और नई प्रेरणा, नई ताजगी, नई ऊर्जा और नई दिशाएं दे जाती हैं। हमारी इस महान और दीर्घायु संस्था, जिसके हम सभी कई वर्षों से एक सम्मानित सदस्य हैं और इससे जुड़कर हमेशा गौरवान्वित महसूस करते आये है तथा प्राणी मात्र की सेवा में विशिष्ट काम करने वाली इस महान संस्था के सदस्य हैं जिसका मूलभूत सिद्धान्त है “सबको प्यार, सबकी सेवा”। हम अपनी इसी पहचान से समाज में जाने जाते है।
इसी बात को मद्देनजर रखते हुये महावीर इंटरनेशनल अपेक्स ऑफिस ने एक पहल करी और ऐसे कुछ खास व्यक्तियों को चिन्हित करके जो महावीर इंटरनेशनल के संस्था के सदस्य तो नहीं है लेकिन हमसे या हमारे सेवा कार्यों से प्रभावित हैं उनको इस विशिष्ट सेमिनार मे आमंत्रित किया।
महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर के सचिव गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस वेबिनार मे संस्था के वर्तमान अंतरराष्ट्रिय अध्यक्ष वीर शांति कुमार जैन व पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्षों और अन्य विशिष्ठ जनों के प्रेरणादायी व्यक्तित्व और उनके विचारों से सभी को अवगत करा कर संस्था के प्रति उनके विश्वास को और मजबूत कर किया । वेबिनार का संचालन वीर अनिल जैन
अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव ने किया ।
अजमेर रिजन से इस वेबिनार मे रिजन के सभी केंदो के पदाधिकारीयो ने सहभागिता करी ।
वेबिनार मे अजमेर से अंतरराष्ट्रिय निदेशक पदम चंद जैन, अशोक गोयल, नरेंद्र रांका, इंदु जैन, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, गुंजन माथुर, संतोष पंचोली, जी के माथुर, राजेंद्र गांधी, निकिता पंचोली, रशमिंदर कोर, आभा गांधी इत्यादि ने भाग लिया ।
विजय पांड्या
9783933641