आचार्य विमल सागर महाराज का 28 वा समाधि दिवस मनाया जाएगा

वात्सल्य रत्नाकर आचार्य 108 विमल सागर जी महाराज का 28 वा समाधि दिवस 20 दिसंबर को प्रातः काल 7:30 से संत निलय पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर में गणिनी आर्यिका 105 यशस्विनी माताजी संसघ के सानिध्य में मनाया जाएगा
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि आचार्य विमल सागर जी महाराज ने सम्मेद शिखर तीर्थ पर वर्षो तपस्या को धारण किया और 28 वर्ष पूर्व उनका समाधि मरण हो गया इसी अवसर पर माता जी के सानिध्य में 20 दिसंबर को प्रातः काल 7:30 से मनाया जाएगा सर्वप्रथम श्री जी के अभिषेक और उसके पश्चात वात्सल्य रत्नाकर विधान किया जाएगा माता जी के सानिध्य में होने जा रहे संगीत युक्त विधान के पश्चात विनयाजलि सभा का भी आयोजन किया गया है जिसमें आचार्य विमल सागर जी के प्रति अपने विनय भाव सभी श्रद्धालु प्रस्तुत करेंगे
माताजी ने आज प्रवचन देते हुए कहा कि भगवान पार्श्वनाथ एवं चंदप्रभु का आज जन्म एवं तब कल्याणक पर्व है पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए पर्व हमें प्रेरणा देते हैं धर्म की ऊर्जा का संचार करते हैं माताजी ने कहा कि विरोध के समय घबराना नहीं चाहिए नीति व नीयत सही हो तो विरोध कामयाब नहीं हो पाता है माता जी की नित्य प्रवचन प्रातः 8:30 संत भवन पार्श्वनाथ कॉलोनी में हो रहे हैं आज की सभा में कैलाश चंद्र सेठी निर्मल गंगवाल कमल सोगानी सुनील पल्लीवाल आदि मौजूद थे

आचार्य विमल सागर जी महाराज के जीवन वृतांत पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें मोना लुहाडिया सुषमा पांडेय विनीता पाटनी संयोजक बने हैं 20 दिसंबर को संध्या काल में 7:00 बजे यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी

error: Content is protected !!