जन-जन को देहदान के प्रति जागरूक करने हेतु अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की 17 से 23 दिसंबर तक देहदान जागरूकता रैलीयां रखी जा रही हैं। अजमेर शाखा अध्यक्ष अम्बिका हेड़ा ने बताया की राजस्थान में इस रैली के लिए 20 दिसम्बर मंगलवार निर्धारित किया गया था। अजमेर में रैली बजरंगढ़ से प्रातः 8 बजे प्रारंभ कर रेड क्रास सोसाइटी, जे एल एन हॉस्पिटल, से होते हुए 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंची।
देहदान महादान को जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से की गयी इस रैली का एक मात्र उद्देश्य मनो में एक भाव को जागरूक करना रहा ।
रेली में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नमिता खंडेलवाल ,सचिव रानु गुप्ता ,कोषाध्यक्ष अनिता गुप्ता मोजुद रहे ।पूनम पाण्डेय,दीपक शर्मा ,संजय सेठी ,रशिका महर्षि,सुनीता चौहान,दिशा प्रकाश कृशनानी ,अंजु जाजू, सुमन भाटी,शिल्पा डागा ,कोमल नवाल,सुधा अजमेरा, कविता खंडेलवाल ,रागिनी गुप्ता,सुनीता बड़ाया ,सुशीला शर्मा ,आशा रावत ,ऊषा गुप्ता का सहियोग रहा ।
राजस्थान महिला कल्याण मंडल से बच्चों ने कदम से कदम मिलाकर इस अभियान में देहदान महादान के नारे लगाए ।
स्वास्थ्य मंत्री रश्मि गर्ग ने बताया की जनहित में निकाली गई इस उद्देश्यपूर्ण रैली में शहर की कई संस्थाओं ने बढ़चड़कर भाग लिया। उनमें से
फ्लाइंग बड्रर्स सोसाइटी,राजस्थान महिला कल्याण मंडल, अजमेर,, लोक कला संस्थान, सावित्री बाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच, , पृथ्वीराज फाउंडेशन, खण्डेलवाल महिला समिति, अजयमेरु लेडीस सोशल सोसायटी, ग्सीनियर सिटिजन सोसायटी, ग्रुप नंबर 12, आदर्श नगर, थेलेसेमीया सोसाइटी, इत्यादि सभी संस्थाओं से सदस्यो की भागीदारी सराहनीय रही।
अम्बिका हेड़ा
अध्यक्ष